Political War : इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने कहा ना, अब ओटीटी पर मचा रही धमाल
Political War: Censor Board said no to this film, now it is making waves on OTT
अनिल बेदाग, मुंबई
Political War : देश भर में चुनाव चल रहा है और राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल है। ऐसे समय में राजनीति के अंधेरे पहलुओं को दर्शाती मुकेश मोदी की फिल्म ‘पॉलिटिकल वॉर’ देखना काफी दिलचस्प होगा।
सीमा बिस्वास, रितुपर्णा सेनगुप्ता सहित कई मंझे हुए कलाकारों द्वारा अभिनीत हिंदी फिल्म ‘पॉलिटिकल वॉर’ 1 मई को इंडी फिल्म्स वर्ल्ड डॉट कॉम पर रिलीज हो चुकी है।
बता दें कि फिल्म पॉलिटिकल वॉर को सेंसर बोर्ड ने रिजेक्ट कर दिया था वरना यह फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती लेकिन अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म इंडी फिल्म्स वर्ल्ड डॉट कॉम पर 1 मई को रिलीज हो चुकी है।
भारत में यह फिल्म ऑनलाइन देखने के लिए आपको मात्र 94 रुपए खर्च करने हैं। उल्लेखनीय है कि फिल्म मेकर मुकेश मोदी की हिंदी फिल्म पॉलिटिकल वॉर के जबरदस्त ट्रेलर को मिलियन्स में लोगों ने देखा और लाइक शेयर किया है।
निर्माता निर्देशक को उम्मीद है कि जिस तरह ट्रेलर को मिलियन्स में व्यूज मिले हैं उसी तरह फिल्म को भी लोग भरपूर प्यार देंगे। फिल्म के कई गाने पहले ही दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। (Political War)
- यह भी पढ़ें : Urvashi Rautela Upadate : उर्वशी रौतेला ने बड़ी सहजता से चुरा लिया सबका अटेंशन और लाइम लाइट
इस फिल्म का राम भजन जय श्रीराम अयोध्या के भव्य राम मंदिर को समर्पित किया गया था। फिर दूसरे गीत रौशनी में दर्शाया गया है कि राजनीति में लोग किस हद तक गिर जाते हैं और चुनाव जीतने के लिए राजनेता कुछ भी करवा सकते हैं। फ़िल्म में एक मोटिवेशनल गीत एकता बनाए रखें और एक आइटम सॉन्ग भी है।(Political War)
- यह भी पढ़ें : Ayesha Singh : आयशा सिंह ने लिया ‘समर स्पेशल’ पूल डे का आनंद, गर्मी में भी नजर आईं कूल-कूल
इंडि फिल्म्स इंक के बैनर तले बनी फिल्म की शूटिंग लखनऊ, वाराणसी, मुंबई और अमेरिका में की गई है। सीमा बिस्वास, रितुपर्णा सेनगुप्ता, मिलिंद गुणाजी, प्रशांत नारायण, अभय भार्गव, शिशिर शर्मा, अमन वर्मा, जितेन मुखी, पृथ्वी जुत्शी, देव शर्मा, अरुण बख्शी के अभिनय से सजी फिल्म पॉलिटिकल वॉर का निर्देशन विवेक श्रीवास्तव एवं मुकेश मोदी ने किया है। (Political War)
फ़िल्म के निर्माता मुकेश मोदी, एडिटर मनीष सिन्हा, डीओपी इंडिया के चंदन सिंह और केतक धीमन (अमेरिका), पटकथा संवाद लेखक मनोज पाण्डेय हैं। (Political War)
- यह भी पढ़ें : Yaar Naraj Na Ho : रामजी गुलाटी का गीत ‘यार नाराज न हो’ किया रिलीज, दिल छू लेंगे गाने के बोल
फिल्मी दुनिया की खबरें (Bollywood Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फिल्मी दुनिया की Trending खबरों के लिए जुड़े रहे https://bollywoodbeauty.in/ से | बॉलीवुड की ताजा खबरों (Latest Bollywood News) के लिए सर्च करें https://bollywoodbeauty.in/