Deepika Chikhalia TV Show : ‘सीता’ दीपिका चिखलिया ने ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ के 200 एपिसोड को किया सेलिब्रेट
Deepika Chikhalia TV Show : टीवी धारावाहिक रामायण में सीता की भूमिका से अभिनेत्री दीपिका घर-घर में पहचान बना चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने टीवी शो धरतीपुत्र नंदिनी का निर्माण किया। यह शो भी खासा लोकप्रिय हो चुका है। इस शो के 200 एपिसोड पूरे होने पर उन्होंने जय श्रीराम का नारा लगाते हुए जश्र मनाया।
⇒ अनिल बेदाग, मुंबई
Deepika Chikhalia TV Show : टीवी धारावाहिक रामायण में सीता की भूमिका से अभिनेत्री दीपिका घर-घर में पहचान बना चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने टीवी शो धरतीपुत्र नंदिनी का निर्माण किया। यह शो भी खासा लोकप्रिय हो चुका है। इस शो के 200 एपिसोड पूरे होने पर उन्होंने जय श्रीराम का नारा लगाते हुए जश्र मनाया।
इस सीरियल से निर्मात्री बनीं दीपिका चिखलिया ने इस सफलता को शो के सेट पर सेलिब्रेट किया। उन्होंने शानदार केक काटकर जश्र मनाया। इस मौके पर नंदिनी का रोल कर रही शगुन सिंह और आकाश की भूमिका निभा रहे अमन जायसवाल, राईटर हर्षा, क्रिएटिव निर्माता धीरज मिश्रा सहित पूरी टीम मौजूद रही।
धारावाहिक धरती पुत्र नंदनी हर सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे नजारा टीवी पर देखा जा सकता है। कई दशकों बाद छोटे पर्दे पर लौटीं दीपिका चिखलिया टोपीवाला ने कहा कि कैसे एक साल बीत गया हमें पता ही नहीं चला। और सीरियल के 200 एपिसोड्स कंप्लीट हो गए।
धीरज मिश्रा का रहा सहयोग
अपना प्रोडक्शन हाउस डीटीसी मूवीज शुरू करने में धीरज मिश्रा ने मेरा काफी सहयोग किया। धरतीपुत्र नंदिनी की कहानी ने मुझे छू लिया था। मैं बहुत खुश हूं कि नजारा टीवी ने ऐसी कहानी को प्रसारित करने की हामी भरी।
नजारा टीवी से जुड़े लोगों का काफी सहयोगी रवैया हैं। यह धारावाहिक बनाने में उनका काफी क्रिएटिव सपोर्ट रहा। दीपिका चिखलिया टोपीवाला शो में सुमित्रा देवी की महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा रही हैं।
डांस कर मनाई खुशियां
सीरियल में टाइटल रोल निभा रही शगुन सिंह धारावाहिक की सफलता से काफी खुश और उत्साहित हैं। उन्होंने 200 एपिसोड्स पूरे होने की पार्टी में खूब डांस किया। उन्होंने कहा कि मैं खुद को काफी भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे धरतीपुत्र नंदिनी में नंदिनी का प्यारा सा किरदार निभाने का मौका मिला।
- Read Also : Natasha Suri Tippasy : नताशा सूरी की टिप्पसी में उम्दा प्रदर्शन के लिए हो रही जमकर तारीफ
मैं सीरियल की मेकर दीपिका चिखलिया, अपनी मां, नजारा टीवी से जुड़े लोगों, धीरज मिश्रा और सभी साथी कलाकारों का शुक्रिया अदा करती हूं। मुझे खुशी है कि दर्शक मेरी भूमिका, मेरे लुक और मेरे बोलने के अंदाज को पसन्द कर रहे हैं।
यह है इस शो की कहानी (Deepika Chikhalia TV Show)
बता दें कि टीवी शो धरतीपुत्र नंदिनी की कहानी एक ऐसे किसान की बेटी की है जो जमीन और मिट्टी से गहरे रूप से जुड़ी हुई है। वह धरती के लिए बहुत सारे संघर्षों से गुजरने के लिए तैयार है।
- Read Also : Balvir Ki Ada : क्या बिग बॉस के अगले सीजन में नजर आएगी बालवीर की मुख्य प्रतिपक्षी अदा..?
सुमित्रा देवी से होती मुलाकात (Deepika Chikhalia TV Show)
धरती माता के प्रति बेपनाह प्यार रखने वाली नंदिनी की मुलाकात सुमित्रा देवी से होती है। वे किसी ऐसी लड़की की तलाश में हैं जो उनके परिवार की जिम्मेदारी संभाले और उनके पोते आकाश को प्रभावित करें। जो विदेश से वापस लौटना चाहता है।
- Read Also : Divya Khosla & Savi : दिव्या खोसला ने बताया इस धार्मिक पात्र की कथा से प्रेरित है सावी की कहानी
क्या उद्देश्य में सफल होगी नंदिनी (Deepika Chikhalia TV Show)
सुमित्रा देवी आकाश के लिए नंदिनी को चुनती हैं लेकिन क्या एक किसान की बेटी आकाश का दिल जीत पाएगी और परिवार को एकजुट कर पाएगी। इसके लिए आपको नजारा टीवी पर सीरियल धरतीपुत्र नंदिनी देखना होगा, जिसमें बहुत सारा मनोरंजन, ड्रामा और बेहतरीन कलाकारों की अदाकारी है।