Aamir Khan and Junaid Khan : ‘महाराजा’ के साथ अपने करियर का आगाज करेंगे आमिर खान के बेटे जुनैद, शूटिंग पूरी

Aamir Khan and Junaid Khan: Aamir Khan's son Junaid will start his career with 'Maharaja', shooting completed

Aamir Khan and Junaid Khan : 'महाराजा' के साथ अपने करियर का आगाज करेंगे आमिर खान के बेटे जुनैद, शूटिंग पूरी
Aamir Khan and Junaid Khan : ‘महाराजा’ के साथ अपने करियर का आगाज करेंगे आमिर खान के बेटे जुनैद, शूटिंग पूरी

Aamir Khan and Junaid Khan : मुंबई। बॉलीवुड के आइकॉन आमिर खान के बेटे जुनैद खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना कदम रखने के लिए तैयार हैं। इतना ही नहीं वे बेहद खूबसूरत तरीके से थिएटर के साथ सिनेमा में भी अपना बैलेंस बनाकर चल रहे हैं।

यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘महाराजा’ के साथ अपने करियर की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे जुनैद का अपने काम के लिए डेडिकेशन साफ झलकता है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में 58 दिनों के इंटेंस शूट के बाद, अपने दूसरे प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी कर ली है।

एक्टर के करीबी एक सोर्स ने खुलासा करते हुए कहा है कि, बिजी शेड्यूल होने के बावजूद, जुनैद अपनी वर्सेटिलिटी को दिखाना जारी रखे हुए हैं। उन्होंने हाल ही में अपने दूसरे रोमांचक प्रोजेक्ट के लिए 58 दिनों की शूटिंग पूरी की है।

इसके अलावा उन्हें पृथ्वी थिएटर के बाहर स्पॉट किया गया था, जिससे उनकी स्टेज से लेकर स्क्रीन तक से जुड़ी कमिटमेंट देखने मिल रही है। (Aamir Khan and Junaid Khan)

जुनैद खान की डेब्यू फिल्म के बाद अब यह दूसरी फिल्म उनके शानदार टेलेंट को सभी के सामने पेश करने वाली है। यह कहना होगा कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में जुनैद अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। (Aamir Khan and Junaid Khan)

फिल्मी दुनिया की खबरें (Bollywood Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फिल्मी दुनिया की Trending खबरों के लिए जुड़े रहे https://bollywoodbeauty.in/ से | बॉलीवुड की ताजा खबरों (Latest Bollywood News) के लिए सर्च करें https://bollywoodbeauty.in/

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.