Akshara Singh : टीचर बनी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, बच्चों को सुनाई गाने के अंदाज में कहानियां
Akshara Singh: Actress Akshara Singh became a teacher, narrated stories to children in the style of songs.
Akshara Singh : भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के लाखों चाहने वाले हैं। वे इस एक्ट्रेस पर हर रूप में जमकर प्यार लुटाते हैं। हाल ही में रिलीज हुए एक म्यूजिक वीडियो ‘हंसी के खजाना’ में यह एक्ट्रेस एक टीचर के रोल में नजर आ रही है। उनका यह अंदाज लोगों को खासा पसंद आ रहा है। वहीं यह गाना भी बच्चों की जुबां पर चढ़ चुका है।
इस वीडियो में अक्षरा सिंह लाल साड़ी पहने हैं और गोल चश्मा लगाए हैं। इस लुक में अक्षरा बिल्कुल किसी सरकारी स्कूल की टीचर लग रही है। इसके साथ ही उन्होंने सिर पर पल्ला भी लिया है। वे छात्रों को गुदगुदाने के लिए छोटी-छोटी कहानियां सुनाती नजर आ रही हैं। उनका यह पढ़ाने का अंदाज बच्चों को खासा भा रहा है।
- यह भी पढ़ें : Vicky-Vidya Ka Vo Vala Video : ‘विक्की-विद्या का वो वाला वीडियो’ है परफेक्ट मसाला एंटरटेनर, 11 अक्टूबर को होगी रिलीज
उनका यह वीडियो इसलिए भी बेहद तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि वे एक ओर जहां गाने के अंदाज में कहानियां सुना रही हैं, वहीं दूसरी ओर हर कहानी से कुछ न कुछ सीख दे रही है। इस म्यूजिक वीडियो में गाना भोजपुरी सिंगर ममता राउत ने गाया है। (Akshara Singh)
यहाँ देखें वीडियो…
- यह भी पढ़ें : Tollywood New Film : मिराई फिल्म में सुपर योद्धा के रूप में नजर आएंगे तेजा सज्जा, देखें वीडियो…
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हर बार कुछ नया और इनोवेटिव लेकर आती है। इस बार इस एक्ट्रेस ने इस गाने के माध्यम से बच्चों के दिल में उतरने का रास्ता बनाया है। गाने के बोल है ‘हंसी के खजाना लेके आइल बानी, तोहनी के पसंन के सुनाईब हम कहानी।’ इस गाने की खासी चर्चा है। (Akshara Singh)
- यह भी पढ़ें : Anushka Sen : वेब सीरीज ‘दिल दोस्ती डिलेमा’ में नजर आएंगी अनुष्का सेन, ट्रेलर पर तारीफों की बौछार
फिल्मी दुनिया की खबरें (Bollywood Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फिल्मी दुनिया की Trending खबरों के लिए जुड़े रहे https://bollywoodbeauty.in/ से | बॉलीवुड की ताजा खबरों (Latest Bollywood News) के लिए सर्च करें https://bollywoodbeauty.in/