Arti Singh Ki Shadi : जमकर वायरल हो रहा आरती सिंह की शादी का इनसाइड वीडियो, गोविंदा ने जीता दिल
Arti Singh Ki Shadi: Inside video of Aarti Singh's wedding is going viral, Govinda wins hearts
Arti Singh Ki Shadi : सुपर स्टार गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच बीते कई सालों से मनमुटाव चल रहा है। ऐसे में शायद ही किसी को उम्मीद थी कि गोविंदा अपनी भांजी एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी में जाएंगे। इसके विपरीत गोविंदा न केवल शादी में पहुंचे बल्कि सभी से आत्मीयता के साथ मिले भी। इसी आत्मीय मिलन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि काले रंग की शेरवानी में गोविंदा अपने बेटे यशवर्धन के साथ शादी में पहुंचे हैं। वे चेहरे पर चिरपरिचित मुस्कान लिए आते हैं। उन्हें शादी में आया देख सभी खुश हो जाते हैं। वे वहां भांजे कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह से मुलाकात करते हैं।
- यह भी पढ़ें : Urvashi Rautela : पारंपरिक परिधानों में विवाह समारोह में पहुंची उर्वशी रौतेला, बनी आकर्षण का केंद्र
इसके बाद दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद देने वे स्टेज पर पहुंचते हैं। यहां कश्मीरा शाह उनके पैर छूती है। इसके बाद गोविंदा उन्हें आशीर्वाद देते हैं। इतना ही नहीं वे कृष्णा अभिषेक के बच्चों को गले भी लगाते हैं।
यहां देखें वीडियो…
Instagram पर यह पोस्ट देखें
आखिर क्या था इनमें विवाद (Arti Singh Ki Shadi)
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने ‘पैसे के लिए डांस करने वाले लोगों’ के बारे में एक ट्विट के लिए कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह की आलोचना की थी। उनका मानना था कि यह ट्विट गोविंदा के लिए था।
कृष्णा ने दी थी यह सफाई (Arti Singh Ki Shadi)
इस पर कृष्णा अभिषेक ने सफाई दी थी कि यह ट्विट उनकी बहन आरती सिंह के बारे में था, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इसे लेकर गोविंदा के परिवार ने कश्मीरा और कृष्णा अभिषेक से सभी तरह के नाते खत्म कर दिए थे।
- यह भी पढ़ें : Tarak Mehta Star Sodhi : तारक मेहता के सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह छह दिनों से लापता, तलाश में जुटी पुलिस
फिल्मी दुनिया की खबरें (Bollywood Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फिल्मी दुनिया की Trending खबरों के लिए जुड़े रहे https://bollywoodbeauty.in/ से | बॉलीवुड की ताजा खबरों (Latest Bollywood News) के लिए सर्च करें https://bollywoodbeauty.in/