Dharmendra’s brother’s murder : चमकीला के जैसे ही इस पंजाबी सुपर स्टार का भी गोलियों से भून कर किया था मर्डर

Dharmendra's brother's murder: Like Chamkila, this Punjabi superstar was also murdered by firing bullets.

Dharmendra's brother's murder : चमकीला के जैसे ही इस पंजाबी सुपर स्टार का भी गोलियों से भून कर किया था मर्डर
Image Source : Jansatta

Dharmendra’s brother’s murder : इन दिनों इम्तियाज अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ की काफी चर्चा है। इस फिल्म के कारण ही हम सब पंजाब के उस महान सिंगर के बारे में जान पा रहे हैं जिनकी स्टेज शो के लिए पहुंचने पर गोलियों से भून दिया गया था। यह फिल्म नहीं आती तो हम शायद ही उनके बारे में यह सब जान पाते।

अमर सिंह चमकीला की कहानी तो अब अधिकांश लोग जान चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चमकीला की तरह ही पंजाब के एक और सुपर स्टार को भी दिनदहाड़े गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया था? इस सुपर स्टार का बॉलीवुड के एक अन्य सुपर स्टार हीमैन धर्मेंद्र से भी बेहद करीबी रिश्ता था।

यह सुपर स्टार थे वीरेंद्र सिंह जो कि धर्मेंद्र के चचेरे भाई थे। वे दिखते भी धर्मेंद्र की तरह थे। वे पंजाबी फिल्मों में काम करते थे और उन्हें पंजाबी फिल्मों का धर्मेंद्र कहा जाता था। महज 40 साल की उम्र में उन्हें सेट पर ही गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया था। अमरसिंह चमकीला की हत्या के कुछ समय बाद भी वीरेंद्र सिंह की भी हत्या हुई थी। (Dharmendra’s brother’s murder)

वीरेंद्र सिंह के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने अपने छोटे से कॅरियर में मात्र 25 फिल्में की थी और यह सभी फिल्में हिट भी हुईं। वे केवल अभिनेता ही नहीं थे बल्कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। (Dharmendra’s brother’s murder)

उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर का आगाज वर्ष 1975 में ‘तेरी मेरी एक जिंदड़ी’ फिल्म से की थी। यह पहली फिल्म ही सुपर हिट हुई। इसके बाद उन्होंने धर्म जीत, कुंवारा मामा, जट शूरमे, रांझा मेरा यार, वैरी जट जैसी कई फिल्में कीं और यह सभी फिल्में भी हिट हुईं। (Dharmendra’s brother’s murder)

कहा जाता है कि अपने भाई धर्मेंद्र की तरह ही वीरेंद्र सिंह भी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवा चुके थे। इसी बीच 6 दिसंबर 1988 को वीरेंद्र सिंह की हत्या कर दी गई। उस समय वे अपने फिल्म जट ते जमीन की शूटिंग कर रहे थे। उन्हें सेट पर ही गोलियों से भून दिया गया था। यह बात अलग है कि उनकी हत्या क्यों की गई, इसका पता आज तक नहीं चल सका। (Dharmendra’s brother’s murder)

फिल्मी दुनिया की खबरें (Bollywood Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फिल्मी दुनिया की Trending खबरों के लिए जुड़े रहे https://bollywoodbeauty.in/ से | बॉलीवुड की ताजा खबरों (Latest Bollywood News) के लिए सर्च करें https://bollywoodbeauty.in/

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.