Jai Hanuman Poster Release : रामनवमी के मौके पर डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने किया ‘जय हनुमान’ का पोस्टर रिलीज
Jai Hanuman Poster Release: On the occasion of Ram Navami, director Prashant Verma released the poster of 'Jai Hanuman'.
Jai Hanuman Poster Release : आज राम नवमी के इस पवित्र मौके पर ब्लॉक बस्टर हनुमान के सीक्ल का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है। यह सीक्वल ‘जय हनुमान’ के नाम से आएगा। फिल्म निर्देशक प्रशांत वर्मा ने फिल्म के बारे में एक फोटो जारी करके फैंस की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है।
प्रशांत वर्मा ने फिल्म की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया। यह फिल्म का पहला पोस्टर है। जिसमें भगवान हनुमान और भगवान राम का हाथ दिखाई दे रहा है। ऐसा लग रहा है कि दोनों एक-दूजे से कोई वादा कर रहे हों। यह पोस्टर काफी धार्मिक और सकारात्मक उर्जा से भरा दिखाई दे रहा है। (Jai Hanuman Poster Release)
- यह भी पढ़ें : Shyam Bhajan : रिलीज होते ही लोकप्रिय हुआ गायक रविंद्र सिंह का नया भक्ति गीत ‘श्याम तेरी अदाएँ’
फैंस इस पोस्टर को देखकर काफी रोमांचित हो रहे हैं। फिल्म के पोस्टर काफी धार्मिक दिखाई दे रहा है। पोस्टर पर ‘वजनं धर्मस्य रक्षणं’ लिखा है। इसका अर्थ है, त्रेतायुग में एक पवित्र वादा किया गया था जिसकी कलयुग में रक्षा की जाएगी। (Jai Hanuman Poster Release)
- यह भी पढ़ें : Nargis Fakhri’s Dream : बनना चाहती थी पशु चिकित्सक, पर बन गई एक्ट्रेस, नरगिस ने शेयर किए सपने
प्रशांत ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, सभी को राम नवमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस पवित्र अवसर पर और भगवान राम के दिव्य आशीर्वाद के साथ, यह दुनिया भर के सभी दर्शकों से मेरा वादा है कि मैं आपको ऐसा अनुभव दूंगा जो पहले कभी नहीं मिला। जीवन भर जश्न मनाने वाली यह फिल्म हम सभी के लिए खास होने वाली है। (Jai Hanuman Poster Release)
- यह भी पढ़ें : kanguwa new poster : सूर्या शिवकुमार स्टारर ‘कांगुवा’ का नया पोस्टर रिलीज, योद्धा के अवतार में आ रहे नजर
फिल्मी दुनिया की खबरें (Bollywood Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फिल्मी दुनिया की Trending खबरों के लिए जुड़े रहे https://bollywoodbeauty.in/ से | बॉलीवुड की ताजा खबरों (Latest Bollywood News) के लिए सर्च करें https://bollywoodbeauty.in/