Lamjhana Movie : लमझना फिल्म की शूटिंग पूरी, नजर आएंगी आदिवासी परंपराएं
Lamjhana Movie: Shooting of Lamjhana film completed, tribal traditions will be seen
Lamjhana Movie : बैतूल। महाकाल मोशन पिक्चर्स एवं करण कश्यप फिल्म्स द्वारा निर्मित गोंडी भाषा की फिल्म ‘लमझना’ की शूटिंग संपन्न हो गई है। यह शूटिंग 20 जून से जिले के चिचोली ब्लॉक के ग्राम हरदू में चल रही थी। अगले माह फिल्म का पहला लुक सामने आ सकता है।
फिल्म की खास बात यह है कि इस फिल्म में सभी कलाकार मध्यप्रदेश के ही हैं। फिल्म का विषय आदिवासी परंपराओं पर आधारित है। जिसे बड़े रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
निर्देशक करण कश्यप ने बताया कि फिल्म का ख्याल जहन में वर्षों से था। जिसे अब साकार कर रहे हैं। आदिवासी समाज जमीन का, जंगल का सच्चा मालिक है। इनकी परंपराएं महिला प्रधान हैं।
- Read Also : Deepika Padukone : एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बताया- यह आसन है उनकी प्रेगनेंसी फिटनेस का राज
समाज में महिलाओं के अधिकार सर्वाधिक सुरक्षित हैं। जिसे सामाजिक परंपरा के अनुरूप दिखाया गया है। फिल्म में तीन गाने भी हैं, जिन्हें मुंबई के प्रसिद्ध स्टुडियो में रिकॉर्ड किया गया है। इन गानों को लोक गायक व लोक कलाकार सतीश इवने ने गीतबद्ध किया है।
- Read Also : Alankrita Sahay : रेशम ऑर्गेना लहंगा सेट में अलंकृता सहाय को देख फैंस की नहीं हट रही नजरें
संभवत: गोंडी भाषा की यह पहली फिल्म होगी जिसे आल इंडिया रिलीज किया जाएगा। फिलहाल अभी पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर फिल्म का पहला लुक आ सकता है।
- Read Also : Ada Sharma Video : अदा शर्मा ने गाया शिव तांडव, फैंस बोले- सुशांत के घर में रहने के लिए बिल्कुल सही
फिल्म के एसोसिएट डायरेक्ट और लाइन प्रोड्यूसर अमित कसेरा ने बताया कि फिल्म में कलाकारों द्वारा भरपूर मेहनत की गई है। हरदू के ग्रामवासियों ने भी शूटिंग के दौरान भरपूर सहयोग किया है। फिल्म निर्मात्री मंजू गौतम ने सहयोग के लिए जिला प्रशासन को भी धन्यवाद प्रेषित किया है।