Lara Dutta : जब लारा दत्ता ने सरेआम कर दी थी एक लड़के की धुलाई, इस कारण गुस्साई थी…
Lara Dutta: When Lara Dutta had publicly beaten a boy, she was angry because of this...
Lara Dutta : एक्ट्रेस लारा दत्ता की वेब सीरिज ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ गुरुवार 25 अप्रैल को जियो सिनेमा पर रिलीज हो गई है। इसके प्रमोशन के लिए वे लगातार इंटरव्यू दे रही हैं। ऐसे ही एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पहली फिल्म का एक हैरतअंगेज वाकया सुनाया।
Hauterrfly को दिए गए इंटरव्यू में लारा दत्ता ने बताया कि जब वे अपनी पहली फिल्म अंदाज के म्यूजिक रिलीज कार्यक्रम में दिल्ली गई थीं तो आयोजन के दौरान उन्हें एक लड़के ने चिकोटी काट ली। इस पर वे बौखला उठीं और उस लड़के की जमकर पिटाई कर दी।
अक्षय कुमार ने हटाया (Lara Dutta)
यहां बात इतनी बढ़ गई थी कि अक्षय कुमार को उन्हें खींचकर पीछे करना पड़ा था। इस दौरान उनके साथ प्रियंका चोपड़ा भी थीं। यह घटना चांदनी चौक में रिदम हाउस नामक स्थान की थी।
पहले से ही था अंदेशा (Lara Dutta)
लारा दत्ता के मुताबिक अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के लिए वेन्यू के बाहर भारी भीड़ थी। इसी बीच भीड़ में से किसी ने उन्हें चिकोटी काटी। हालांकि मुझे इसका अंदेशा पहले से था। इसलिए भीड़ में से जैसे ही वो हाथ भीतर आया, मैंने उसे पकड़ लिया और उस लड़के को बाहर खींच लिया।
- यह भी पढ़ें : Ravi Kishan : अभिनेता-सांसद रवि किशन को बड़ी राहत, डीएनए टेस्ट की मांग कोर्ट ने की खारिज
हाथ खींचते ही गिर पड़ा (Lara Dutta)
लारा के मुताबिक उन्होंने जैसे ही उस लड़के का हाथ खींचा, वो नीचे गिर गया और मैंने उसकी धुलाई शुरू कर दी। मैं बुरी तरह उसे पीट रही थी। यह देख अक्षय चिंतित हो गए और उन्होंने मुझे पीछे खींचा। उन्होंने कहा कि तुम एक एक्टे्रस हो, ऐसा करना शोभा नहीं देता।
- यह भी पढ़ें : Kangana Sharma : फिल्मों में काम मिलना नहीं आसान, एक्ट्रेस ने खोले इंडस्ट्री के काले राज
फिल्मी दुनिया की खबरें (Bollywood Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फिल्मी दुनिया की Trending खबरों के लिए जुड़े रहे https://bollywoodbeauty.in/ से | बॉलीवुड की ताजा खबरों (Latest Bollywood News) के लिए सर्च करें https://bollywoodbeauty.in/