Malhar movie poster launch : मल्हार फिल्म का पोस्टर लॉन्च, हिंदी व मराठी में 31 को होगी रिलीज
Malhar movie poster launch : पिछले कुछ वर्षों में एक ही सिनेमा में एंथॉलॉजी फिल्मों का चलन बढ़ा है। आगामी ३१ मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही 'मल्हार' श्रीनिवास पोकले, शारिब हाशमी, अंजलि पाटिल जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी फिल्म है। यह अपकमिंग फिल्म तीन कहानियों का खूबसूरत मिश्रण है, जो आपस में जुड़ी हुई हैं। और एक ही गांव की हैं।
⇒ अनिल बेदाग, मुंबई
Malhar movie poster launch : पिछले कुछ वर्षों में एक ही सिनेमा में एंथॉलॉजी फिल्मों का चलन बढ़ा है। आगामी ३१ मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही ‘मल्हार’ श्रीनिवास पोकले, शारिब हाशमी, अंजलि पाटिल जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी फिल्म है। यह अपकमिंग फिल्म तीन कहानियों का खूबसूरत मिश्रण है, जो आपस में जुड़ी हुई हैं। और एक ही गांव की हैं।
निर्माता प्रफुल पसाड़ की फिल्म मल्हार का पोस्टर मुम्बई के रेड बल्ब स्टूडियो में लॉन्च किया गया। जहाँ प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और सभी एक्टर्स के साथ फिल्म से जुड़ी पूरी टीम उपस्थित थी। पोस्टर में अंजली पाटिल का लुक एकदम अलग दिख रहा है। जो उनके अनोखे किरदार की झलक प्रस्तुत कर रहा है। वहीं शारिब हाशमी भी घनी मूंछों में प्रभावित कर रहे हैं।
निर्माता प्रफुल्ल पसाड़ का कहना है कि मल्हार गांव कच्छ में घटित हो रही तीन स्टोरीज का अद्भुत संगम है। हमने फिल्म को रोचक अंदाज में पिरोया है। ताकि दर्शकों के लिए पूरा मनोरंजन मिले। यह फिल्म दो सबसे अच्छे दोस्तों की कहानी कहती है। सुनने के यंत्र की मरम्मत के लिए उनके संघर्ष के इर्द-गिर्द यह स्टोरी घूमती है।
चक्रव्यूह और न्यूटन सहित कई हिंदी, मराठी और साउथ फिल्मों में अपनी अदाकारी के जौहर दिखा चुकी अभिनेत्री अंजली पाटिल भी मल्हार की इंगेजिंग कहानी को लेकर काफी उत्साहित हैं।
वह कहती हैं कि फिल्म की तीन कहानियों में से एक कहानी केसर की है। जिसकी शादी लक्ष्मण से हाल ही में हुई है। जो उस गांव के सरपंच का बेटा है। शादी के कुछ दिनों बाद भी वह गर्भवती नहीं हो रही है। इसलिए उसके ससुराल वाले उसे लगातार कोस रहे हैं और वह इससे कैसे बाहर निकलती है।
अभिनेता शारिब हाशमी मल्हार का हिस्सा बनकर खुश हैं। वे कहते हैं कि फिल्म की ३ स्टोरीज में से एक स्टोरी जावेद और उसकी बड़ी बहन जैस्मीन की है। जैस्मीन को हिंदू लड़के जतिन से प्यार हो जाता है। कहानी उनके मिलने और एक साथ रहने के संघर्ष को दिखाती है कि कैसे वे इस प्यार और इसके परिणाम का सामना करते हैं।
फिल्म में श्रीनिवास पोकले, शारिब हाशमी, अंजली पाटिल, ऋषि सक्सेना, मोहम्मद समद और अक्षता आचार्य ने अभिनय किया है। फिल्म के निर्माता प्रफुल्ल पसाड़ और निर्देशक विशाल कुंभार द्वारा निर्देशित है। (Malhar movie poster launch)
- Read Also : Savi trailer release date : दिव्या खोसला की ‘सावी’ का 21 को रिलीज होगा ट्रेलर, पोस्टर ने बढ़ाई उत्सुकता
फिल्म के संवाद सिद्धार्थ सालवी, स्वप्निल सीताराम और पटकथा विशाल कुंभार, अपूर्वा पाटील ने लिखी हैं। छायांकन गणेश कांबले का, संकलन अक्षय कुमार, संगीत टी. सतीश और सारंग कुलकर्णी ने दिया है। फिल्म हिन्दी और मराठी भाषा में एक साथ ३१ मई को सिनेमागृहों में रिलीज होगी। (Malhar movie poster launch)
फिल्मी दुनिया की खबरें (Bollywood Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फिल्मी दुनिया की Trending खबरों के लिए जुड़े रहे https://bollywoodbeauty.in/ से | बॉलीवुड की ताजा खबरों (Latest Bollywood News) के लिए सर्च करें https://bollywoodbeauty.in/