Mimoh Chakraborty : पहली बार हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘ओय भूतनी के’ में नजर आएंगे मिमोह चक्रवर्ती

Mimoh Chakraborty: Mimoh Chakraborty will be seen for the first time in the horror comedy film 'Oye Bhootni Ke'.

Mimoh Chakraborty : पहली बार हॉरर कॉमेडी फिल्म 'ओय भूतनी के' में नजर आएंगे मिमोह चक्रवर्ती
Mimoh Chakraborty : पहली बार हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘ओय भूतनी के’ में नजर आएंगे मिमोह चक्रवर्ती

Mimoh Chakraborty : मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती के पुत्र मिमोह चक्रवर्ती पहली बार एक हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘ओय भूतनी के’ में नजर आएंगे। विजन मोशन फिल्म्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म जुलाई तक रिलीज की जाएगी। जिसमें मिमोह चक्रवर्ती के अलावा आदित्य कुमार, निकिता शर्मा, डायना खान, रोहित सूर्यवंशी, अमित सिन्हा, जितेंद्र यादव और जीत राय जैसे कलाकारों ने काम किया है।

इस फिल्म के निर्माता जसपाल सिंह पी घुनिया, राजेश शाक्या, प्रवीण बब्बर सूर्यवंशी और नितिन यू. तिवारी हैं और निर्देशक अजय कैलाश यादव हैं। जिन्होंने फिल्म सिनेमा जिंदाबाद बनाई थी। उस फिल्म में मुकेश भट्ट, राजपाल यादव, रंजीत बेदी, पंकज बैरी जैसे एक्टर्स थे।

ओय भूतनी के फिल्म का नाम जितना अनोखा है, इसकी कहानी उतनी ही अलग और युवाओं को आकर्षित करने वाली है। फिल्म में हास्य और डर का अद्भुत मिश्रण है। (Mimoh Chakraborty)

फिल्म ओय भूतनी के डीओपी नरेन गेड़िया, कोरियोग्राफर राजू राय, संगीतकार आसिफ चांदवानी एवं अभिषेक-अमोल हैं। जबकि बॉलीवुड के मशहूर सिंगर्स नक्काश अजीज और यासिर देसाई ने फिल्म के गाने गाए हैं। फिल्म जगत के विख्यात एडिटर अशफाक मकरानी ने इस फिल्म को एडिट किया है। (Mimoh Chakraborty)

फिल्मी दुनिया की खबरें (Bollywood Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फिल्मी दुनिया की Trending खबरों के लिए जुड़े रहे https://bollywoodbeauty.in/ से | बॉलीवुड की ताजा खबरों (Latest Bollywood News) के लिए सर्च करें https://bollywoodbeauty.in/

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.