Miss Universe Buenos Aires 2024 : 60 बरस की एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने रचा इतिहास, बनी मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स

Miss Universe Buenos Aires 2024: 60 year old Alejandra Marisa Rodriguez created history, became Miss Universe Buenos Aires

Miss Universe Buenos Aires 2024 : 60 बरस की एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने रचा इतिहास, बनी मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स
Miss Universe Buenos Aires 2024 : 60 बरस की एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने रचा इतिहास, बनी मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स

Miss Universe Buenos Aires 2024 : कामयाबी के झंडे गाड़ने के लिए उम्र आड़े नहीं आती, बस हौसला, जिद और जुनून चाहिए। कुछ यही साबित किया है अर्जेंटीना की निवासी और 60 साल की हो चुकी एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने। इस उम्र में उन्होंने मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स 2024 का खिताब जीतकर एक इतिहास रचा है।

इस उम्र में यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाली वे पहली महिला है। एक साल पहले ही यह आयोजन करने वाली संस्था मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाजेशन ने प्रतियोगियों के लिए आयु सीमा हटाने का फैसला लिया था। वहीं एलेजांद्रा मारिसा ने यह खिताब जीतकर इस फैसले का सार्थक कर दिया है।

इससे पहले इस प्रतियोगिता में 18 से 28 साल की महिलाएं ही हिस्सा ले सकती थीं। यह फैसला लेने के बाद 18 साल से अधिक उम्र की कोई भी महिला इस सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकती है। इसके लिए कोई अधिकतम उम्र नहीं है।

एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स राज्य की राजधानी ला प्लाटा से है। वे एक वकील और पत्रकार हैं। इस प्रतियोगिता को जीतने के साथ ही वे मई में होने वाली मिस यूनिवर्स अर्जेंटीना प्रतियोगिता में ब्यूनर्सआयर्स का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी कर रही है। इसमें जीतने पर मिस यूनिवर्स वर्ल्ड कॉम्पीटिशन में अर्जेंटीना का प्रतिनिधित्व करेंगी। (Miss Universe Buenos Aires 2024)

एलेजांद्रा ने यह प्रतियोगिता जीतने के बाद कहा कि, मैं इस सौंदर्य प्रतियोगिता को जीतने के बाद बेहद उत्साहित हूं। हम एक नए चरण की शुरूआत कर रहे हैं जिसमें महिलाएं न केवल शारीरिक सौंदर्य बल्कि अपने महत्व को भी अलग ही स्तर पर ले जा सकेंगी। (Miss Universe Buenos Aires 2024)

फिल्मी दुनिया की खबरें (Bollywood Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फिल्मी दुनिया की Trending खबरों के लिए जुड़े रहे https://bollywoodbeauty.in/ से | बॉलीवुड की ताजा खबरों (Latest Bollywood News) के लिए सर्च करें https://bollywoodbeauty.in/

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.