Pankaj Tripathi : एक्टर पंकज त्रिपाठी के जीजा की सड़क हादसे में मौत
Pankaj Tripathi: Actor Pankaj Tripathi's brother-in-law dies in a road accident
Pankaj Tripathi : एक्टर पंकज त्रिपाठी ने पिछले साल ही अपने पिता को खोया था। अब उनके परिवार में एक और वज्रपात हुआ है। एक सड़क हादसे में उनके जीजा की मौत हो गई है। वहीं उनकी बहन बुरी तरह गंभीर है। वे धनबाद के एसएनएमएमसी हॉस्पिटल में भर्ती हैं और जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
इस दुर्घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना धनबाद की जीटी रोड पर स्थित निरसा में हुआ है। पंकज त्रिपाठी की बहन सविता तिवारी और जीजा राजेश तिवारी उस समय स्विफ्ट कार से गोपालगंज से (चितरंजन) कोलकाता जा रहे थे। कार उनके जीजा चला रहे थे। (Pankaj Tripathi)
रिपोर्ट्स के मुताबिक पंकज के जीजा राजेश तिवारी चितरंजन रेल कारखाना में काम करते थे। वे वहीं जा रहे थे। इसी बीच निरसा चौक पर एक ऑटो को बचाने के चक्कर में उनकी कार 3 फीट ऊंचे डिवाइडर पर चढ़ गई। (Pankaj Tripathi)
इस हादसे में उन्हें सिर पर गंभीर चोट लगी थी। हादसे की सूचना मिलने पर निरसा थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए एंबुलेंस से धनबाद स्थित एसएनएमएमसी हॉस्पिटल भेजा। वहां इलाज के दौरान राजेश तिवारी की मौत हो गई। (Pankaj Tripathi)
- यह भी पढ़ें : Urvashi Rautela : उर्वशी रौतेला ने देश के प्रति निभाया फर्ज, किया मतदान, युवाओं को दिया संदेश
इस दुर्घटना की खबर मिलने पर पंकज त्रिपाठी भी धनबाद पहुंच गए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल अगस्त माह में पंकज त्रिपाठी के पिता पं. बनारस तिवारी का 99 साल की उम्र में निधन हो गया था। (Pankaj Tripathi)
- यह भी पढ़ें : Aamir Khan : आमिर खान लॉन्च करेंगे ‘श्रीकांत-आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ का पहला गाना ‘पापा कहते हैं 2.0’
फिल्मी दुनिया की खबरें (Bollywood Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फिल्मी दुनिया की Trending खबरों के लिए जुड़े रहे https://bollywoodbeauty.in/ से | बॉलीवुड की ताजा खबरों (Latest Bollywood News) के लिए सर्च करें https://bollywoodbeauty.in/