Pyaar Ke Do Naam : मॉडर्न डेज लव स्टोरी है फिल्म प्यार के दो नाम, अगले माह होगी रिलीज
Pyaar Ke Do Naam: The film Pyaar Ke Do Naam is a modern day love story, will be released next month.
Pyaar Ke Do Naam : मुंबई। बॉलीवुड फिल्मों में प्रेम कहानी दर्शकों का सबसे पसंदीदा जॉनर रहा हैं। फिल्मों में प्यार को अनगिनत बार नई कहानियों से परिभाषित किया जाता रहा हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट की आने वाली फिल्म प्यार के दो नाम भी एक मॉडर्न डेज लव स्टोरी है। फिल्म एक दूजे के लिए या एक दूसरे के साथ इस टैग लाइन पर आधारित हैं।
इश्क सुभानअल्लाह, सूफियाना प्यार मेरा एवं सन्यासी मेरा नाम जैसे रोमांटिक सीरियल एवं फिल्मों के लेखक दानिश जावेद द्वारा निर्देशित फ़िल्म प्यार के दो नाम आधुनिक प्रेम कहानी हैं जो युवाओं के बीच में प्यार को लेकर आधुनिक सोच, एक दूजे के लिए या एक दूसरे के साथ पर बहुत ही इमोशनल तरीके से प्रस्तुत करती हैं।
फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। फिल्म के पोस्टर में मुख्य कलाकार भव्या सचदेव, अंकिता साहू के साथ कनिका गौतम, अचल टंकवाल नजर आ रहे हैं और साथ ही बैकग्राउंड में एक तरफ महात्मा गांधी और दूसरी तरफ़ नेल्सन मंडेला को देख सकते हैं। (Pyaar Ke Do Naam)
- यह भी पढ़ें : Ihana Dhillon Viral Photo : सफेद ड्रेस में भीषण गर्मी में भी कूल-कूल लग रही इहाना ढिल्लो, देखें वायरल फोटो
रिलायंस एंटरटेनमेंट और जोकुलर एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की फिल्म प्यार के दो नाम में मुख्य भूमिका में भव्या सचदेव, अंकिता साहू के साथ कनिका गौतम, अचल टंकवाल, दीप्ति मिश्रा, नमिता लाल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएँगे। (Pyaar Ke Do Naam)
- यह भी पढ़ें : Urvashi Rautela Fashion : डोल्से गब्बाना आउटफिट में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई उर्वशी रौतेला
फिल्म के निर्माता विजय गोयल और दानिश जावेद है और सह निर्माता शहाब इलाहाबादी हैं। फिल्म के लेखक निर्देशक दानिश जावेद है और इस प्यारी से लव स्टोरी का संगीत अंजन भट्टाचार्य और शब्बीर अहमद ने तैयार किया है और गीतों को दानिश जावेद और वसीम बरेलवी ने लिखा हैं। (Pyaar Ke Do Naam)
लेखक निर्देशक दानिश जावेद ने कहा कि यह विश्व के दो महान नेता है। जो प्यार और शांति की विचारधारा को बढ़ावा देते हैं। यह फिल्म महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के सिद्धांतों को बैकग्राउंड में बताते हुए प्यार के दो नाम आज की प्रेम कहानी हैं। आर्यन खन्ना और कायरा सिंह की इस प्रेम कहानी में एक दूजे के लिए या एक दूसरे के साथ इस सवाल का जवाब दर्शकों को मिलेगा। (Pyaar Ke Do Naam)
- यह भी पढ़ें : Nargis Fakhri’s Dream : बनना चाहती थी पशु चिकित्सक, पर बन गई एक्ट्रेस, नरगिस ने शेयर किए सपने
कायरा सिंह और आर्यन खन्ना की यह प्रेम कहानी, आज के युवाओं की प्यार के प्रति सोच क्या हैं, यह बहुत ही मनोरंजक तरीके से बताएगी। फिल्म की शूटिंग पहली बार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैंपस में हुई हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट के द्वारा 3 मई को फिल्म प्यार के दो नाम सिनेमागृहों में रिलीज होगी। (Pyaar Ke Do Naam)
- यह भी पढ़ें : Jai Hanuman Poster Release : रामनवमी के मौके पर डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने किया ‘जय हनुमान’ का पोस्टर रिलीज
फिल्मी दुनिया की खबरें (Bollywood Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फिल्मी दुनिया की Trending खबरों के लिए जुड़े रहे https://bollywoodbeauty.in/ से | बॉलीवुड की ताजा खबरों (Latest Bollywood News) के लिए सर्च करें https://bollywoodbeauty.in/