Pyar Ke Do Naam : ‘प्यार के दो नाम’ का ट्रेलर रिलीज, दो महान नेताओं के प्रेम दर्शन से कराएगी वाकिफ

Pyar Ke Do Naam: Trailer release of 'Pyar Ke Do Naam', will make you aware of the love philosophy of two great leaders

Pyar Ke Do Nam : 'प्यार के दो नाम' का ट्रेलर रिलीज, दो महान नेताओं के प्रेम दर्शन से कराएगी वाकिफ
Pyar Ke Do Naam : ‘प्यार के दो नाम’ का ट्रेलर रिलीज, दो महान नेताओं के प्रेम दर्शन से कराएगी वाकिफ

⇒ अनिल बेदाग, मुंबई

Pyar Ke Do Naam : रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रस्तुत और दानिश जावेद द्वारा निर्देशित ‘प्यार के दो नाम’ का ट्रेलर रिलीज किया गया हैं। फिल्म में भव्या सचदेवा और अंकिता साहू मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म एक दूजे के लिए या एक दूसरे के साथ टैग लाइन पर आधारित है।

इश्क सुभानअल्लाह, सूफियाना, प्यार मेरा एवं सन्यासी मेरा नाम जैसे रोमांटिक धारावाहिक एवं फिल्मों के लेखक दानिश जावेद द्वारा निर्देशित फिल्म प्यार के दो नाम एक आधुनिक प्रेम कहानी हैं जो युवाओं के बीच में प्यार को लेकर आधुनिक सोच को बहुत ही इमोशनल तरीके से प्रस्तुत करती है।

Pyar Ke Do Nam : 'प्यार के दो नाम' का ट्रेलर रिलीज, दो महान नेताओं के प्रेम दर्शन से कराएगी वाकिफ
Pyar Ke Do Naam : ‘प्यार के दो नाम’ का ट्रेलर रिलीज, दो महान नेताओं के प्रेम दर्शन से कराएगी वाकिफ

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत मुख्य अभिनेत्री के एक संवाद से होती है फिल्म कि- प्यार एक हादसा हैं जो कभी भी किसी से हो सकता है। बैकग्राउंड में एक अनाउंसमेंट होती है- आज के इस मुकाबले में हमें नेल्सन मंडेला और महात्मा गांधी में से किसी एक को पीस लीडर चुनना हैं।

ट्रेलर के अगले हिस्से में आर्यन खन्ना कहते हैं कि मंडेला जी की जिंदगी का एक बहुत बड़ा हिस्सा, हिंसा के जरिए अपनी जंग लड़ने में गया। फिर कयारा सिंह कहती है कि महात्मा गांधी अहिंसावादी थे। उन्होंने कभी भी शांति के लिए हिंसा का समर्थन नहीं किया।

कायरा सिंह की मां सवाल करती है कि कितने सारे लड़के तेरे आगे हाथ बढ़ाते हैं मगर तू किसी का भी हाथ नहीं थामती। तो वह जवाब देती हैं कि मैं बिना सोचे समझे अपना हाथ किसी लड़के को नहीं सौपेंगी।

Pyar Ke Do Naam : 'प्यार के दो नाम' का ट्रेलर रिलीज, दो महान नेताओं के प्रेम दर्शन से कराएगी वाकिफ
Pyar Ke Do Naam : ‘प्यार के दो नाम’ का ट्रेलर रिलीज, दो महान नेताओं के प्रेम दर्शन से कराएगी वाकिफ

ट्रेलर के दूसरे हिस्से में आर्यन खन्ना कहता है कि तुम्हारी खूबसूरत आंखें मुझे सोने नहीं देती। तुम्हारा यह चेहरा मुझे चैन नहीं लेने देता। एक ओर प्रेमी जोड़े के बीच बहस होती है कि हमारी शादी इम्पॉसिबल है कबीर। टीवी डिबेट होगी, कुछ लोग मेरे घर के सामने प्रदर्शन करेंगे और कुछ लोग तुम्हारे घर के सामने धरना देंगे।

इस का जवाब देते हुए लड़का कहता है कि हम इस समाज को छोड़ देंगे, कही दूर चले जाएंगे। ट्रेलर के इस हिस्से से दो प्रेमियों के बीच मजहब की दीवार की बात होती हैं। कुछ रोमांटिक विज़ुअल्स के बाद एक संवाद आता है- मैं तुमसे प्यार करने लगी थी आर्यन। और आर्यन कहता हैं मैं अपना पूरा साथ जन्म तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूँ।

ट्रेलर के आखिरी संवाद- अब चाहे एक पल हो या एक जिंदगी, मैं तुमसे प्यार नहीं कर सकती। फिल्म का 2 मिनट और 37 सेकंड का ट्रेलर टाइटल ट्रैक के यह ट्रेलर एक फ्रेश लव स्टोरी का एहसास कराता है। ट्रेलर में दो मधुर गाने भी अपना प्रभाव छोड़ते हैं।

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर…

रिलायंस एंटरटेनमेंट और जोकुलर एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की फिल्म प्यार के दो नाम में मुख्य भूमिका में भव्या सचदेवा, अंकिता साहू के साथ कनिका गौतम, अचल टंकवाल, दीप्ति मिश्रा, नमिता लाल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएँगे। (Pyar Ke Do Naam)

फिल्म के निर्माता विजय गोयल और दानिश जावेद हैं वहीं सह निर्माता शहाब इलाहाबादी है। फिल्म के लेखक निर्देशक दानिश जावेद हैं। इस अनोखी लव स्टोरी का संगीत अंजन भट्टाचार्य और शब्बीर अहमद ने तैयार किया है और गीतों को दानिश जावेद और वसीम बरेलवी ने लिखा है। गीतों को जावेद अली, ऋतु पाठक, राजा हसन और स्वाति शर्मा ने गाया हैं। (Pyar Ke Do Naam)

फिल्म के लेखक-निर्देशक दानिश जावेद ने कहा कि यह फिम विश्व के दो महान नेताओं के सिद्धांतों पर आधारित आज की प्रेम कहानी हैं। यह पहली प्रेम कहानी हैं जो आज के युवाओं के प्रेम की बात करती है। (Pyar Ke Do Naam)

फिल्म के निर्माता विजय गोयल ने कहा कि यह फिल्म, प्यार के दो नाम महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के प्रेम दर्शन के बीच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक अनोखी लव स्टोरी है। (Pyar Ke Do Naam)

फिल्म की शुरुआत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान के सम्मान में विश्व शांति नेता को चुनने के लिए एक सेमिनार की घोषणा के साथ होती है। कायरा सिंह और आर्यन खन्ना भी सेमिनार में भाग लेने आए हैं। (Pyar Ke Do Naam)

पहली मुलाकात में दोनों के बीच खट्टी मीठी लड़ाई शुरू हो जाती है। यहीं से दो विचारधाराओं का टकराव शुरू होता है। जहां कायरा इस बात पर अड़ी है कि अगर प्यार है तो हमें जिंदगी भर साथ रहना होगा, वहीं आर्यन का मानना है कि जब तक प्यार है, हम साथ रहेंगे, प्यार खत्म, साथ खत्म। 3 मई को प्यार के दो नाम देशभर के सिनेमागृहों में रिलीज होगी। (Pyar Ke Do Naam)

फिल्मी दुनिया की खबरें (Bollywood Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फिल्मी दुनिया की Trending खबरों के लिए जुड़े रहे https://bollywoodbeauty.in/ से | बॉलीवुड की ताजा खबरों (Latest Bollywood News) के लिए सर्च करें https://bollywoodbeauty.in/

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.