Ram Charan’s wife Upasana : क्या समानता है राम चरण की पत्नी उपासना और क्लिंकारा में, उपासना ने शेयर किया खास वीडियो
Ram Charan's wife Upasana : मुंबई। हाल ही में ग्लोबल स्टार रामचरण और उनकी पत्नी उपासना अपने पिता चिरंजीवी के पद्म विभूषण सम्मान सेरेमनी में उनका हौसला बढ़ाने पहुंचे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार की शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मेगास्टार कोनिडेला चिंरजीवी समेत कई हस्तियों को पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया।
Ram Charan’s wife Upasana : मुंबई। हाल ही में ग्लोबल स्टार रामचरण और उनकी पत्नी उपासना अपने पिता चिरंजीवी के पद्म विभूषण सम्मान सेरेमनी में उनका हौसला बढ़ाने पहुंचे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार की शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मेगास्टार कोनिडेला चिंरजीवी समेत कई हस्तियों को पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया।
चिरंजीवी इस खास मौके पर अपनी पत्नी सुरेखा, बेटे राम चरण और बहू उपासना कोनिडेला के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे। चिरंजीवी के पद्म विभूषण सम्मान सेरेमनी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
पद्म विभूषण से चिरंजीवी के सम्मानित होने की खुशी में राम चरण ने पिता के लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट लिखा है। राम चरण ने इंस्टाग्राम पर चिरंजीवी के साथ तस्वीरें पोस्ट करके लिखा है- बधाई डैड। आप पर बहुत गर्व है। (Ram Charan’s wife Upasana)
वहीं उनकी बहू उपासना ने एक बहुत ही प्यारा विडियो रिलीज किया। जिसमें वे चिरंजीव से यह पूछते हुए नजर आईं कि उनकी बेटी क्लिंकारा और उनके (उपासना) बीच क्या सिमिलॅरिटी है, और वे जवाब में कहती हैं कि दोनों के ही ग्रैंड पेरेंट्स पद्म विभूषण से सम्मानित किए गए हैं। (Ram Charan’s wife Upasana)
- Read Also : Fashion Queen of Punjab : पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की इन सुंदरियों का फैशन गेम में कोई जवाब नहीं
उपासना ने यह वीडियो किया है शेयर… pic.twitter.com/2pChPB7vtm
— Betul Update (@BetulUpdate) May 10, 2024
- Read Also : Actress Alankrita Sahai : अभिनेत्री अलंकृता सहाय ने युवतियों को दी सुरक्षा को लेकर यह सलाह
गौरतलब है कि उपासना एक बिजनेसमैन अनिल कामिनेनी की बेटी हैं। वे केईआई ग्रुप के फाउंडर हैं। वहीं उनकी मां शोभना अपोलो हॉस्पिटल की एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन हैं। उनके दादा डॉ. प्रताप सी. रेड्डी इस हॉस्पिटल के चेयरमैन हैं। डॉ. रेड्डी को 2010 में यह सम्मान मिला था। (Ram Charan’s wife Upasana)