Sangram Singh Music Video : एक और सिंगल म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे संग्राम सिंह, युवाओं को करेंगे इंस्पायर

Sangram Singh Music Video : रेसलर संग्राम सिंह खेल जगत को अपनी पहलवानी दबंगई से चौंका चुके हैं। वे अपनी शख्सियत को हर अंदाज में बखूबी पेश करना अच्छी तरह से जानते हैं। रेसलिंग में उनका कोई हाथ नही पकड़ सकता। वहीं योग और आध्यात्म से उनका जुड़ाव बेजोड़ हैं।

Sangram Singh Music Video : एक और सिंगल म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे संग्राम सिंह, युवाओं को करेंगे इंस्पायर⇒ अनिल बेदाग, मुंबई

Sangram Singh Music Video : रेसलर संग्राम सिंह खेल जगत को अपनी पहलवानी दबंगई से चौंका चुके हैं। वे अपनी शख्सियत को हर अंदाज में बखूबी पेश करना अच्छी तरह से जानते हैं। रेसलिंग में उनका कोई हाथ नही पकड़ सकता। वहीं योग और आध्यात्म से उनका जुड़ाव बेजोड़ हैं।

इसी कारण देश के युवाओं को एक अनोखे सिंगल म्यूजिक वीडियो के जरिये पहली बार वे अपनी ऐसी झलक दिखाएंगे जो काफी कुछ सिखाएगा। हाल ही में संग्राम सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर अपने आने वाले इस गाने की पहली झलक की फोटो साझा की। यह अपने आप मे काफी कुछ कहती हैं।

संग्राम सिंह कहते हैं कि, ये गाना नए बच्चों को उनके कैरियर के लिए इंस्पायर करेगा। इस गाने की खासियत हैं कि इसे 22 साल के बच्चे ने लिखा हैं और गाया भी हैं। मुझे बहुत खुशी हैं कि मैं इस गाने का हिस्सा बन पाया। (Sangram Singh Music Video)

आपको बता दें कि महेश भट्ट के साथ संग्राम सिंह पहली बार एक इंटरनॅशनल गाने में काम कर चुके हैं। इसके अलावा अपने अभिनय का जलवा ओम पुरी और जिमी शेरगिल की फिल्म युवा में भी उनका एक किरदार था। (Sangram Singh Music Video)

डायरेक्टर श्याम बेनेगल के साथ भी संग्राम सिंग एक बायोपिक करने वाले थे, लेकिन कुछ कारणों से बात आगे नहीं बढ़ी। बहुत ही जल्द संग्राम सिंह सीरिज में भी दिखाई देंगे। बिग बॉस में भी ये नजर आ चुके हैं। (Sangram Singh Music Video)

फिल्मी दुनिया की खबरें (Bollywood Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फिल्मी दुनिया की Trending खबरों के लिए जुड़े रहे https://bollywoodbeauty.in/ से | बॉलीवुड की ताजा खबरों (Latest Bollywood News) के लिए सर्च करें https://bollywoodbeauty.in/

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.