Singer Javed Ali : सिंगर जावेद अली ने स्पीड इंडिया एंटरटेनमेंट का गीत किया रिकॉर्ड
Singer Javed Ali: Singer Javed Ali recorded the song of Speed India Entertainment
Singer Javed Ali : मुंबई। अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म मैदान के गीत गाने वाले बॉलीवुड के मशहूर गायक जावेद अली की आवाज में एक खूबसूरत गीत की मुम्बई में रिकॉर्डिंग सम्पन्न हुई। निर्माता वेंकटेश हेगड़े और सोनू पाल के इस सॉन्ग का संगीत किरपाल सिंह ने कम्पोज किया है। उन्होंने ही इसका गीत लिखा भी है। इसके वीडियो में एक्टर अफजल शेख नजर आएंगे।
स्पीड इंडिया एंटरटेनमेंट इन एसोसिएशन विथ हेमा ग्लोबल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (एचजीवी) के बैनर तले बन रहे म्युजिक वीडियो की रिकॉर्डिंग के समय मीडिया से बात करते हुए गायक जावेद अली ने बताया कि यह बहुत ही प्यारा गीत है। जिसे किरपाल सिंह ने बड़ी खूबसूरती से लिखा और कम्पोज किया है। मैं इसके निर्माता वेंकटेश हेगड़े और सोनू पाल को बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ कि वे इसका अच्छा वीडियो बनाएं।
संगीतकार किरपाल सिंह ने कहा कि हम सब जावेद अली के बेहद आभारी हैं कि उन्होंने इस गीत को आवाज देकर इसे अलग लेवल तक पहुंचा दिया है। निर्माता वेंकटेश हेगड़े ने कहा कि सोनू पाल के साथ मिलकर हम लोग कई म्युजिक वीडियो और कई प्रोजेक्ट्स बना रहे हैं। यह गीत बहुत ही खूबसूरत है जिसे जावेद अली ने गाकर इसे और भी बुलंदी दे दी है।
अभिनेता अफजल शेख ने कहा कि मैं काफी खुश और उत्साहित हूं कि बॉलीवुड में मेरे कैरियर की शुरुआत जावेद अली के गाए गीत से होने जा रही है। प्रोड्यूसर सोनू पाल ने कहा कि मई में इस वीडियो की शूटिंग होगी और जून तक इसे रिलीज करने की योजना है। अफजल के अपोजिट एक ब्यूटीफुल अभिनेत्री की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें : Bhumi Pednekar In Jaipur : एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने की जयपुर में शूटिंग, दिखाए गुलाबी नगरी के दिलकश नजारे…
फिल्मी दुनिया की खबरें (Bollywood Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फिल्मी दुनिया की Trending खबरों के लिए जुड़े रहे https://bollywoodbeauty.in/ से | बॉलीवुड की ताजा खबरों (Latest Bollywood News) के लिए सर्च करें https://bollywoodbeauty.in/