Song On PM Modi : ‘मोदी सरकार तीसरी बार’ सॉन्ग लॉन्च; अरुण गोविल और अनूप जलोटा ने की तारीफ
Song On PM Modi : देश में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनी है। इस खास मौके पर एक विशेष गीत 'मोदी सरकार तीसरी बार' राम शंकर ने बनाया है। जिसे अरुण गोविल और भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा के करकमलों द्वारा मुम्बई में लांच किया गया।
⇓अनिल बेदाग, मुंबई
Song On PM Modi : देश में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनी है। इस खास मौके पर एक विशेष गीत ‘मोदी सरकार तीसरी बार’ राम शंकर ने बनाया है। जिसे अरुण गोविल और भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा के करकमलों द्वारा मुम्बई में लांच किया गया।
इस अवसर पर संगीतकार दिलीप सेन, गायक सलमान अली, स्नेहा शंकर, आदित्य शंकर सहित गेस्ट्स मौजूद रहे। आशा एंटरटेनमेंट एंड इवेंट्स के सुनील कुमार कालू ने इस गीत का निर्माण ब्लेसिंग टेलेमेडिया के साथ किया है। राम शंकर ने पहली बार गीत भी लिखे हैं। ये सांग राम शंकर मेलोडी चैनल पे रिलीज हुआ है।
अरुण गोविल ने राम शंकर को इस गीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मोदी सरकार तीसरी बार बहुत अच्छा गाना बना है। मैं इस सॉन्ग के लिए राम शंकर और गीत की पूरी टीम को बधाई देता हूँ।
पद्मश्री अनूप जलोटा ने लांच पर कहा कि नरेंद्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर राम शंकर ने यह बहुत ही बेहतरीन गीत बनाया है। मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षो में कई बड़े काम किए हैं और अगले 5 साल में वह और भी कई बड़े काम करेंगे। (Song On PM Modi)
- Read Also : Battle Of Chhuriyaan : ‘बैटल ऑफ छुरियाँ’ में है डरावने चेहरों की भरमार, अनाउंसमेंट टीजर आउट
राम शंकर ने कहा कि मैं मोदी जी का शुरू से ही बड़ा फैन रहा हूँ। मेरे मन मे काफी दिनों से इच्छा थी कि उनपर कोई गीत बनाऊं। मोदी सरकार तीसरी बार उनके अतुलनीय योगदान को रेखांकित करने वाला गीत है। मैं अरुण गोविल और भजन सम्राट अनूप जलोटा जी का बेहद आभार व्यक्त करता हूँ। ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी का भी शुक्रिया। (Song On PM Modi)
संगीतकार दिलीप सेन ने बताया कि राम शंकर ने जो यह गीत बनाया है वो सदियों तक याद रखा जाएगा। मोदी सरकार तीसरी बार यह टाइटल ही अपने आप में हिट है और गायकों ने इसे बखूबी निभाया है। (Song On PM Modi)