Heiman Dharmendra : हीमैन धर्मेंद्र के ‘भतीजे’ इस फिल्म से कर रहे डेब्यू, मुहूर्त पर पहुंचे कई दिग्गज
Heiman Dharmendra : बॉलीवुड के लेजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र, रंजीत, गुलशन ग्रोवर, जॉनी लीवर और अवतार गिल सहित कई हस्तियां सोनू बग्गड़ की पहली पंजाबी फिल्म 'ट्रेवल एजेंट' के मुहूर्त पर हाजिर हुईं। सभी ने नवोदित अभिनेता को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
⇒ अनिल बेदाग, मुंबई
Heiman Dharmendra : बॉलीवुड के लेजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र, रंजीत, गुलशन ग्रोवर, जॉनी लीवर और अवतार गिल सहित कई हस्तियां सोनू बग्गड़ की पहली पंजाबी फिल्म ‘ट्रेवल एजेंट’ के मुहूर्त पर हाजिर हुईं। सभी ने नवोदित अभिनेता को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
मुम्बई के सनी सुपर साउंड में निर्माता सतविंदर सिंह मथारू और लेखक निर्देशक बलजिंदर सिंह सिद्धू की फिल्म का शुभारम्भ हुआ। विख्यात एक्शन डायरेक्टर मोहन बग्गड़ के पुत्र सोनू बग्गड़ इस फिल्म से बतौर हीरो डेब्यू कर रहे हैं। धर्मेंद्र उन्हें अपना भतीजा मानते हैं।
धर्मेंद्र ने इस अवसर पर कहा कि मैं यहां सोनू बग्गड़ को उनकी पहली फिल्म के लिए आशीर्वाद देने आया हूँ। मुझे बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है। सोनू प्रतिभशाली हैं और पंजाबी फिल्म से शुरुआत कर रहे हैं। अगर इस फिल्म में मेरे लिए भी कोई रोल निकलता है तो मैं अवश्य करूंगा।
- Read Also : Sunny and Bobby Deol : बचपन में सनी देओल की चप्पलों से धुलाई करती थीं मां, बॉबी के लिए तो आंख ही काफी थी…
बता दें कि सोनू बग्गड़ की पंजाबी फिल्म ट्रेवल एजेंट की कहानी इस विषय पर आधारित है कि पंजाब के काफी लोग विदेश काम करने के लिए चले जा रहे हैं। अपने माता-पिता और परिवार एवं खेती बाड़ी को छोड़कर विदेश में जाकर मेहनत करते हैं।
फिल्म यही संदेश देती है कि युवा अपने देश में रहकर माता-पिता की सेवा करें, खेती करें। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही पंजाब और उत्तराखंड में की जाएगी। गोबिंद फिल्म्स क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले यह फिम यूबीएस प्रोडक्शंस के सहयोग से बनाई जा रही है। पंजाबी फिल्म ट्रैवल एजेंट के संगीतकार गुरमीत सिंह, एक्शन मास्टर मोहन सिंह बग्गड़, डीओपी नजीब खान हैं।
- Read Also : Urvashi Rautela Workout : इस एक्सरसाइज से हमेशा फिट और एनर्जेटिक रहती है उर्वशी रौतेला, वीडियो किया शेयर
फिल्म की स्टार कास्ट में सोनू बग्गड़, पूनम सूद, प्रभ ग्रेवाल, गग्गू गिल, शविंदर महल, विजय टंडन, अवतार गिल, जतिंदर कौर (रोज), रंजीत रियाज, नीटू पंधेर, परमजीत खनेजा, आर पी सिंह, जुगनू का नाम उल्लेखनीय है।